पंजाब में हो सकता है IED ब्लास्ट…दिवाली से पहले आतंकी हमले का अलर्ट, पाकिस्तान-खालिस्तान का है प्लान, दो युवकों से सेंट्रल एजेंसियों की पूछताछ में भी बड़ा खुलासा हुआ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

10 अक्टूबर —
छठ-दिवाली से पहले भारत पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा गया है. जी हां, त्योहारों के मद्देनजर पंजाब में बड़े आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है. सूत्रों की मानें तो पंजाब में खालिस्तानी आतंकी संगठन आईईडी ब्लास्ट कर सकते हैं. खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल और पाकिस्तान ISI ने मिलकर पंजाब में बड़े आतंकी हमले कराने का प्लान बनाया है.
अलर्ट के मुताबिक, खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल पंजाब पुलिस के दफ्तरों को निशाना बनाने की साजिश रच रहा है. सेंट्रल एजेसियों की एक महत्वपूर्ण बैठक में पंजाब पर मंडरा रहे आतंकी साये को लेकर यह महत्वपूर्ण अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि बीते दो दिन पहले ही कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार पंजाब के रहने दो युवकों से सेंट्रल एजेंसियों की पूछताछ में भी बड़ा खुलासा हुआ था.गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरविंदर उर्फ गग्गू (19) निवासी शाशा गुजरां और संदीप (22) निवासी पटियाला, पंजाब के रूप में हुई है. सेंट्रल एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, दोनो आरोपियों को विदेश में बैठे हैंडलर्स ने पंजाब के अलावा कुरुक्षेत्र जिले में किसी पुलिस थाना या चौकी पर हैंड ग्रेनेड से धमाका करने का टारगेट दिया गया था.