10 अक्टूबर –पाकिस्तानी पड़ोसी देश अफगानिस्तान में ऑपरेशन चला रहा है. इसके ऑपरेशन में पाकिस्तान विरोधी आतंकवादियों को खत्म करने के लिए वायुसेना एयर स्ट्राइक कर रही है. पाकिस्तानी एयर फोर्स के इस ऑपरेशन के बाद राजधानी इस्लामाबाद और रावलपिंडी में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है.
पाकिस्तान के गृह और नार्कोटिक्स कंट्रोल मंत्रालय द्वारा 9 अक्टूबर को जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, निलंबन अगले आदेश तक लागू रहेगा. विभाग ने कहा कि खुफिया और तत्काल जरूरत महसूस करने के बाद पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) को आदेश लागू करने के निर्देश दिए गए थे. दूरसंचार प्राधिकरण कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ समन्वय करने का निर्देश दिया गया था. पाकिस्तान सरकार के इस फैसले को गृह और नार्कोटिक्स कंट्रोल मंत्रालय के मंत्री ने मंजूरी दे दी है. हालांकि सरकार ने बंद का कारण नहीं बताया है. यह अभी स्पष्ट नहीं है कि ये कदम पाकिस्तानी वायु सेना (पीएएफ) द्वारा सीमा पार की गई कार्रवाइयों के कारण उठाए गए हैं या टीएलपी द्वारा नियोजित मार्च के कारण, जिसके लिए पाकिस्तान सरकार ने अनुमति नहीं दी है.
