Listen to this article
9 अक्टूबर –मृतक संदीप अपने खेत में काम कर रहे थे जब अचानक बिजली के तारों से करंट लग गया। तुरंत इलाज के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। जांच में पाया गया कि बिजली लाइनों की मेंटेनेंस में लापरवाही बरती गई थी। कैथल के कैलरम गांव में करंट लगने से 26 वर्षीय युवक संदीप की दर्दनाक मौत के मामले में बिजली विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। विभाग ने लापरवाही बरतने के आरोप में तीन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबित कर्मचारियों में लाइनमैन अशोक कुमार के अलावा असिस्टेंट लाइनमैन पवन और अनिल शामिल हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई विभागीय जांच के आधार पर की गई है और आगे की जांच जारी है।