लोक निर्माण मंत्री ने जंडियाला गुरु विधानसभा क्षेत्र में 1.94 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़कों का उद्घाटन किया – ये संपर्क सड़कें छह महीने के भीतर तैयार हो जाएंगी – ईटीओ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर , 8 अक्टूबर

लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने आज जंडियाला गुरु हलके के विभिन्न गाँवों में वडाली डोगरां से मनावाला कला , मिहोका से गार्डन कॉलोनी , रख देवीदासपुरा से अमरकोट , मनावाला कला से नंगल दयाल सिंह , सुखेवाल से महिवाल खूह , सुखेवाल से राजेवाल रोड , तरनतारन रोड से गुरुद्वारा झंगी साहिब तक बनने वाली सड़कों का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि इन सड़कों पर 1 करोड़ 94 लाख 76 हज़ार रुपए की लागत आएगी और ये सभी सड़कें अगले छह महीनों में बनकर तैयार हो जाएँगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इन सड़कों की विशेष मरम्मत से यहाँ के निवासियों को यातायात में काफी राहत मिलेगी।

इस अवसर पर सरदार ईटीओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी सड़कों की गुणवत्ता में सुधार लाया जाए और सभी कार्य समय सीमा के भीतर पूरे किए जाएं।

कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि हम हलके में विकास के नाम पर वोट मांगेंगे। उन्होंने पिछली सरकारों को चुनौती देते हुए कहा कि भगवंत सिंह मान की सरकार ने हलके में सबसे ज़्यादा विकास करवाया है और अब तक सबसे ज़्यादा ग्रांटें दी हैं।

उन्होंने कहा कि मैंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में ऐसा कोई भी सरकारी स्कूल नहीं रहने दिया है जहाँ ज़रूरतों के मुताबिक ज़रूरतें पूरी न हुई हों। इसके अलावा, निर्वाचन क्षेत्र की ज़्यादातर सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है और बची हुई सड़कों का भी नया निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन वादों के साथ आम आदमी पार्टी सत्ता में आई थी, उन्हें पूरा किया जा रहा है। स. हरभजन सिंह ने कहा कि हम इन्हीं कामों के दम पर जनता की अदालत में जाएँगे और फिर से बड़े अंतर से जीत हासिल करेंगे।

कैप्शन

कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ जंडियाला गुरु विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सड़कों का शिलान्यास करते हुए।