लुधियाना में नेशनल हाईवे पर समराला चौक के पास चलती रोडवेज बस कमानी टूटने से पलटी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बड़ा हादसा होते टला, चंडीगढ़ से फिरोजपुर जा रही बस में सवार थीं 40 सवारियां, सिर्फ तीन जख्मी

लुधियाना, 7 अक्टूबर। यहां समराला चौक के पास नेशनल हाईवे पर मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा होते टला। पंजाब रोडवेज की चलती बस कमानी टूटने की वजह से पलट गई।

जानकारी के मुताबिक जिस वक्त बस पलटी, उसमें 40 यात्री सवार थे। बस के पलटने के बाद अफरातफरी मची रही। आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और यात्रियों को बाहर निकाला। सभी को हल्की चोटें लगी हैं। बताते हैं कि बस चंडीगढ़ से फिरोजपुर जा रही थी। जिसकी कमानी टूटने की वजह से वह बेकाबू होकर पलट गई। तीन यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया।

बताते हैं कि ड्राइवर बस की कमानी टूटने के बाद उसको कंट्रोल नहीं कर पाया और वह तेजी से हाईवे पर ही पलट गई। इसके बाद वहां मौजूद राहगीरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और सभी यात्रियों को बस से बाहर निकालने में मदद की। बस कंडक्टर सतनाम सिंह ने बताया कि हादसा बस का पट्टा यानि कमानी अचानक टूट जाने के कारण हुआ। इसमें ड्राइवर या किसी दूसरे की कोई गलती नहीं है।

लोगों के मुताबिक रोडवेज की बस पहले से ही एक टूटे हुए पट्टे पर चल रही थी। मुख्य पट्टा पहले से ही टूटा हुआ था, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

———–