मंडी गोबिंदगढ़ । शहर में कई दशकों से दशहरा ग्राउंड में शहर के कलाकारों के द्वारा रामलीला करने वाली संस्था जय सियाराम कला मंच ने श्री कृष्णा मंदिर में भजन संध्या करवाई संस्था के प्रधान संजय संगर ने बताया की सबसे पहले पंडित कुशल शर्मा द्वारा रामायण जी की पूजा अर्चना के उपरांत ज्योति प्रचंड करवाकर लोहा नगरी की प्रसिद्ध धार्मिक संस्था श्री सुंदरकांड सेवा मंडल के संरक्षक अरुण शर्मा, अध्यक्ष नरिंदर भाटिया ने अपनी मंडली सहित संगीतमय पावन श्री सुंदरकांड का पाठ किया गया । उपरांत सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री गौरव गौरी दास लुधियाना वालों ने अपने भजनों से जिसमें विशेष भजन श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, झूम झूम नाचे देखो भगत हनुमान, राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना, लहर लहर लहराए झंडा बजरंग बली का भजन पर आए हुए प्रभु प्रेमियों का मन मोह लिया संस्था के सभी मेंबरों ने इस समारोह अपनी हाजिरी लगवाई सरपरस्त जीवन लाल कैंथ, अध्यक्ष संजय संगर अध्यक्ष, चेयरमैन किशोर चंद, वाइस चेयरमैन राजेश वालिया मनी, निर्देशक संदीप अरोड़ा, उपाध्यक्ष मनीष विजन, अतुल लुटावा, अंकित मोदगिल, बलदेव राज, गौरव पुरी, चंचल मेहरा, दीपक धारीवाल, बंटी राव, बलजीत सिंह, पवन मैंनरो, अतुल गुप्ता, एन आर आई पवन कोरपाल, मिनी कोरपाल, रमनजीत मेहरा, रवि भारती सोनू, बंटी राव, अनिल पप्पू, दलजीत, राकेश शारदा, भोजराज अरोड़ा, ईशान गर्ग, कमल लौटे, राहुल कुमार, रविंद्र रिंपा, हर्ष, हरप्रीत, राकेश सिन्हा ,रजत शौरी, हिमांशु, रणवीर रोमी, ओम प्रकाश, गगन पुरी, गुरबचन मेहरा, चेतन जलुरिया, दर्शन लाल भाटिया , राजीव रतन, शिवम बांसल, ओम सैन, मास्टर जगपाल तलवाड़, मास्टर हरमिंदर सिंह माही के इलावा आस पास इलाके के प्रभु प्रेमियों ने अपनी हाजिरी लगवाई ।
