सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के 21वें विशाल जागरण में झूमे श्रद्धालु गौतम जलंधरी द्वारा प्रस्तुत भजनों ने श्रद्धालुओं को किया भाव विभोर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मंडी गोबिंदगढ़ । मंदिर सिद्ध बाबा बालक नाथ एवं दुर्गा माता, ऐरी मिल रोड, संगतपुरा चौंक, मंडी गोबिंदगढ़ में सिद्ध योगी बावा बालक नाथ जी के रहमो कर्म से गुरु महाराज भगत तरसेम लाल जी के आशीर्वाद स्वरूप भगत संजीव कुमार जी महाराज के सानिध्य में मूर्ति स्थापना के उपलक्ष्य में 21वां विशाल जागरण करवाया गया। जिसका शुभारंभ भगत संजीव कुमार जी महाराज लुधियाना वालों ने ज्योति प्रचंड के साथ किया । जबकि प्रसिद्ध भजन गायक एवं लेखक गौतम जलंधरी ने बाबा बालक नाथ जी की भेंट सुनाकर संगत को झूमने पर मजबूर कर दिया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रधान मनोज जसवाल ने सतगुरु महाराज संजीव कुमार जी महाराज का भाव पूर्ण स्वागत किया। इस अवसर पर संगत के लिए बाबा जी का अटूट लंगर भी लगाया गया । इस मौके पर गुरुदत्त मेहरा, दविंदर शाही मोंटी, मंदीप शर्मा माधव, रोहित गर्ग, राजीव सुलोधिया, पंकज खुराना, अमित अरोड़ा, गुरिंदर सिंह सरहिन्द, पुरुषोत्तम गुप्ता, अश्विनी दुर्गा, राजकुमार दुर्गा, विनोद जसवाल, सुनील कुमार काका, शैंकी अग्रवाल, शानू अग्रवाल, संजय सुलोधिया, युवराज भीम, मनोज बंसल, मुकेश बंसल, कुलदीप मरजारा लक्की, गुरमीत गीता अमलोह, अशोक अमलोह, दीपक प्रताप, कृष्ण जी, रामा, प्रेम, बेअंत, गुरप्रीत गुरी, नीरज सेन, अनुराग, रजत, सुमित, मोहित, वरुण, हेमंत, विक्रम, प्रिंस, सत्यम समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

फोटो कैप्शन : मंदिर सिद्ध बाबा बालक नाथ एवं दुर्गा माता में आयोजित बाबा बालक नाथ जी के विशाल जागरण में ज्योति प्रचंड करते भगत संजीव कुमार जी महाराज एवं मौजूद संगत ।