4 अक्टूबर — नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) जालंधर में पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। छात्र ने मरने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा है। मृतक छात्र मूल रूप से यूपी के इलाहाबाद का रहने वाला था। पंजाब के जालंधर में अमृतसर नेशनल हाईवे पर स्थित एनआईटी में एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फंदा लगाकर जान दी है। एनआईटी स्टाफ ने इसकी सूचना थाना मकसूदां पुलिस को दी। मौके पर एसएचओ बिक्रम सिंह पुलिस पार्टी सहित पहुंचे और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक की पहचान विशेष पुत्र पवन निवासी उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के रूप में की गई है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
थाना मकसूदां के एसएचओ बिक्रम सिंह ने बताया कि स्टूडेंट विशेष एनआईटी में कंप्यूटर साइंस (दूसरे सेमेस्टर) का स्टूडेंट था। विशेष ने सुसाइड नोट लिख कर पंखे से लटक कर आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि विशेष ने सुसाइड नोट में लिखा था कि ‘मम्मी-पापा सॉरी….मैं दुखी हूं।’