अंबाला में दर्दनाक हादसा, ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर; 3 साल की बच्ची की गर्दन धड़ से हुई अलग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

4 अक्टूबर — अंबाला के शंभू बॉर्डर के पास एक सड़क हादसे में तीन साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। बच्ची के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। गगनदीप अपनी पत्नी और बेटी हर्षदीप के साथ बाइक पर अस्पताल जा रहे थे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। ट्रक चालक ट्रक काे छोड़कर मौके से फरार हो गया। सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। तेज रफ्तार ट्रक (नंबर HR JK 02BK 5926) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बच्ची की गर्दन धड़ से अलग हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि मां को हल्की चोटें आईं। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है और मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।