4 अक्टूबर —
लुधियाना की पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में 10 दिवसीय सरस मेला आज से शुरू हो रहा है। पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा सरस मेले का उद्घाटन करेंगे। वहीं रोजाना रात को होने वाली स्टार नाइट्स का आगाज गुरदासमान करेंगे।
सरस मेला पीएयू के किसान मेला ग्राउंड में लगाया जा रहा है। मेले में 2 मंच सजाए गए हैं। एक मंच पर अलग-अलग राज्यों के कलाकार परफार्म करेंगे और अपनी संस्कृतियों से एक दूसरे को रूबरू करेंगे। यह स्टेज मेला ग्राउंड में बने ओपन स्टेडियम में होगा। वहीं स्टार नाइट्स के लिए अलग से स्टेज बनाई गई है जिस पर रात को नामी कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। सरस मेले में एंट्री के लिए लोगों को 20 रुपए की टिकट लेनी होगी। इस टिकट पर मेला ग्राउंड में एक बार एंट्री होगी। टिकट की बिक्री के लिए मेला ग्राउंड के बाहर टिकट काउंटर बनाए गए हैं। जैसे-जैसे विजिटर की गिनती बढ़ेगी जिला प्रशासन काउंटरों की गिनती भी बढ़ाएगा ताकि लोगों को परेशानी न हो। स्टार नाइट्स में शामिल होने के लिए विजिटर को एक और टिकट लेनी होगी। इसके लिए भी मेला ग्राउंड में ही टिकट काउंटर होंगे। स्टार नाइट की टिकट का रेट जिला प्रशासन ने अभी तक सार्वजनिक नहीं किया। ऐसे में मौके पर जाकर ही पता लगेगा। सरस मेले में आम लोगों की एंट्री फिरोजपुर रोड से गेट नंबर दो के जरिए होगी। आम लोगों के लिए पार्किंग पीएयू गेट नंबर दो से अंदर जाते ही बाई तरफ होगी। वहीं शाम को स्टार नाइट्स के वक्त एक और पार्किंग बनाई गई है जो कि पीएयू सरकारी स्कूल के पास होगी। गेट नंबर चार से जो लोग अंदर जाएंगे वो अपने वाहन पीएयू सरकारी स्कूल में खड़े करेंगे।
