लुधियाना स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस के नीचे आया बच्चा:काटना पड़ा पैर, पिता बोला-किसी ने धक्का दिया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

4 अक्टूबर —
पंजाब के लुधियाना स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस के नीचे आने से एक बच्चे ने अपनी टांग खो दी है। उसकी टांग मेरठ के अस्पताल में काटनी पड़ी। बच्चा अपने माता-पिता के साथ ननिहाल मुजफ्फरनगर जा रहा था। सूचना है कि चलती ट्रेन में बच्चे की मां और पिता उसे चढ़ा रहे थे लेकिन बच्चे का पैर प्लेटफार्म पर पैर स्लिप कर गया। बच्चे की टांग ट्रेन के पहिये के नीचे आ गई।
खून से लथपथ हालत में लोगों ने बच्चे को सीएमसी अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार हुआ। गंभीर हालात को देखते हुए बच्चे के परिजन उसे दिल्ली और फिर मेरठ स्थित एक अस्पताल में ले गया। जानकारी देते हुए बच्चे के पिता संदीप ने बताया कि वह दुगरी इलाके के रहने वाले है। वह खुद प्राइवेट नौकरी करते है। उनका बेटा 5 साल का अभाष है। वह दूसरी कक्षा में पढ़ाई करता है। वह बेटे और पत्नी के साथ ससुराल मुज्जफर नगर जा रहे थे। ट्रेन इंटरसिटी सुबह आई। गाड़ी में जैसे ही उनका बेटा चढ़ने लगा तो किसी ने उसे धक्का दिया जिस कारण वह ट्रेन की चपेट में आ गया।
बेटे को गंभीर चोट आई। सीएमसी अस्पताल लेकर गए लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण वहां खर्च भी काफी था और हमें उम्मीद थी कि दिल्ली के अस्पताल में बेटे की टांग काटने से बच सकती है। दिल्ली अस्पताल में भी जब कुछ खास ट्रीटमेंट नहीं दिखा तो मेरठ लेकर गए वहां डाक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया और बाई टांग काट दी। संदीप ने कहा कि अभाष उनका इकलौता बेटा है। वह जिंदगी भर के लिए अब दिव्यांग हो गया है। सरकार से मांग है कि परिवार की आर्थिक मदद की जाए। रेलवे प्रशासन से भी गुहार लगा रहे है कि प्लेटफार्म पर होने वाली धक्का-मुक्की को रोका जाए।