वार्डों के नींव पत्थर के समय कौंसलरों को न बुलाना और नाम अंकित न करने पर कौंसलरों ने जताया रोष
4 अक्टूबर —
आज यहां के अमलोह रोड स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी के कौंसलरों ने एक प्रैस कान्फ्रैंस करके नगर कौंसल एवं हलका विधायक पर मनमर्जी करने एवं कौंसलरों के साथ पक्षपात पूर्ण रव्ेया अपनाने का आरोप लगाते हुए नगर कौेंसल के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान किया। इस दौरान सीनीयर भाजपा नेता एवं कौंसलर रमनजीत कौर बल के पति संदीप सिंह बल ने कहा कि जब किसी वार्ड अथवा शहर के विकास के लिए कौंसलरों से लैटर लेकर नगर कौंसल हाउस में पास कराया जाता है लेकिन जब उस वार्ड का नींव पत्थर रखना होता है तो उस वार्ड के कौंसलर को सूचित भी नहीं किया जाता है। केवल हलका विधायक ,नगर कौंसल प्रधान एवं आम आदमी पार्टी के वर्करों को साथ लेकर नींव पत्थर रख दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अगर विधायक हाउस के सदस्य हैं तो उनका स्वागत हैं लेकिन कौंसलर का भी संविधानिक पद है। वार्ड के लोगों ने चुनकर भेजा है। उसका भी उस नींव पथर पर उतना ही अधिकार है जितना विधायक और नगर कौंसल प्रधान का है। उस नींव पत्थर पर कौंसलर का नाम भी लिखा जाना चाहिए। बल ने कहा कि उनके वार्ड नंबर 7 की एक नई कालोनी के लिए विधायक तकरीबन 6.72 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सडक़ रिपेयर का नींव पत्थर रखने आए थे । जबकि एक विधायक का रुतबा चीफ सेके्रटरी से बड़ा होता है,एक छोटी सी राशि के विकास कार्य का नींव पत्थर रखना उन्हें शोभा नहीं देता है। यह कार्य कौंसल प्रधान और वार्ड कौंसलर का है। उनके इस नींव पत्थर पर न तो कौंसलर का नाम है,न तो कौंसलर को बुलाया गया।
संदीप सिंह बल ने कहा कि पंजाब में भगवंत सिेंह माान सरकार इस मुद्दे पर आई थी कि उनकी पार्टी कोई भी नींव पत्थर नहीं रखेगी। उस समय भगवंत सिंह मान पुरानी सरकारों ंपर आरोप लगाते थे कि वे सरकारें नींव पत्थर वाली सरकारें बनकर रह गई हैं। लेकिन आज आम आदमी पार्टी के विधायक गली गली में अपने नींव पत्थर लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह लोग अपने एजेंडें से भटक चुके हैं। उन्होंने हलका विधायक से सवाल पूछा कि वह लोगों को बताएं कि वह पंजाब सरकार से अमलोह हलके के लिए कौन सा प्रोजेक्ट लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि कुंभड़ा और भादला रोड को 52 टूएल की परमीशन लेकर सडक़ बनाने का प्रस्ताव पास कराया है बहुत अच्छी बात है लेकिन ये सडक़े स्टेट हाईवे के अंदर आती है। उन्होंने कहा कि विधायक इतने जोगे भी नहीं है कि पंजाब सरकार से अपने हलके की सडक़ों के लिए फंड की मांग कर ले आएं। उन्होंने कहा कि नगर कौंसल के अधीन आने वाली तलवाड़ा रोड, केएल रोड,कुंभ रोड, गुरू की नगरी की सडक़ों की हालत बेहद खस्ता हैं। उनकी तरफ नगर कौंसल का ध्यान क्यों नहीं है। रेलवे ओवरब्रिज का काम अधर में लटका पड़ा है।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का खजाना खाली है। मोहाली की सब्जी मंडी की जगह बेचने की बात हो रही है। पंचायतों के पास पड़े सरप्लस फंडों को वापस मंगाया जा रहा है। उन्हें आशंका है कि कही सरकार नगर कौंसल मंडी गोबिंदगढ़ के फंड को मंगाकर अपने दूसरे कार्यो में न खर्च दे।
उन्होंने कहा कि शहर के सभी कौंसलरों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। अगर इसे बंद नहीं किया गया तो आने वाले समय में सभी कौंसलरों की मीटिंग बुलाकर धरना भी लगाया जाएगा और जरूरत पड़ी तो अदालत का दरवाजा खटखटाने से पीछे नहीं हटेंगे।
इस कान्फे्रँस में कौंसलर पुनीत गोयल ने कहा कि तकरीबन डेढ़ साल पहले विधायक के साथ डिबेट हुई थी। उस समय दशहरा ग्राउंड और इंडोर स्टेडियम में विधायक ने नींव पत्थर रखा था उसपर कौंसलर का नाम नहीं था। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उसी नींव पत्थर पर उनके नाम का दूसरा नींव पत्थर चिपका दिया गया। उन्होंने कहा कि नगर कौंसल में इतनी तानाशाही चल रही है, इस मीटिंग में बात कुछ और होती है, मते में कुछ और डाला जाता है और वास्तविकता कुछ और होती है। उन्होंने कहा कि चाहे नगर कौंसल हदूद से बाहर का कोई काम हो ,कौंसलर कभी मना नहीं करते पूरी सपोर्ट करते हैं चाहे डडहेड़ी स्कूल का काम हो, भादला रोड अथवा कुंभडे का काम हो। लेकिन जब अपने वाड़ों की बात आती है तो कौंसलरों के साथ भेदभाव किया जाता है। यहां तक कि आम आदमी पार्टी के कुछ कौंसलरों को भी नींव पत्थर रखते समय नहीं बुलाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार देखने में आया है कि एक शहर में आम आदमी पार्टी के इतने ब्लाक प्रधान बनाए गए है और नींव पत्थर पर उनके नाम लिखे जाते हैं और कौंसलरों के नाम भी नहीं लिखे जाते हैं। जो छोटी सोच की राजनीति है।
दूसरी तरफ भाजपा दक्षिण मंडलाध्यक्ष एवं कौंसलर पति राजीव वर्मा ने कहा कि जब हाउस में कोई काम पास कराना होता है तो कौंसलरों की जरूरत होती है। और जब वार्डों का नींव पत्थर रखना होता है तो कौंसलरों को बुलाया भी नहीं जाता है। उन्होंने कहा कि हाउस का कई बार बायकाट भी किया गया है लेकिन अधिकारी अपनी मनमर्जी करते हैं अपने मुताबिक मता डालकर पास करा लेते हैं। जहां कोई सुनवाई नही होती है। उन्होंने कहा कि सभी वार्डों का बुरा हाल है। अधिकंांश कौंसलर नगर कौंसल की कारगुजारी से नाखुश है।
इस मौके कौंसलर रमनजीत कौर बल,कौंसलर विनीत बिट्टू,भाजपा मंडल नार्थ महासचिव पुनीत महावर उपस्थित थे।
कैप्शन – प्रैस कान्फ्रैस को संबोधित करते संदीप सिंह बल,रमनजीत कौर बल, पुनीत गोयल, राजीव वर्मा,बिनीत बिट्टू,पुनीत महावर।