केंद्रीय गृहमंत्री के स्टाफ ने रोहतक में खाया खाना तो गुलाब जामुन में निकला कांच, फूड सेफ्टी अफसर का इंकार
हरियाणा, 3 अक्टूबर। राज्य के दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रोहतक दौरे के दौरान कथित लापरवाही सामने आई। आरोप है कि शाह के स्टाफ के लंच में कांच का टुकड़ा मिला। स्टाफकर्मी ने गुलाब जामुन खाया तो उनके मुंह में कांच का टुकड़ा आया। इसके बाद कर्मचारी ने अन्य साथियों को इसके बारे में बताया। उन्होंने कांच के टुकड़े की फोटो खींचकर अधिकारियों से शिकायत की।
लंच महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के फैकल्टी गेस्ट हाउस में रखा गया था। गौरतलब है कि शाह ने भी यहीं लंच किया था। हालांकि फूड सेफ्टी टीम ने इस बात से इंकार करते हुए दावा किया कि खाने में कोई कमी नहीं थी। जब जांच करने पहुंचे तो वहां स्टाफ का कोई सदस्य नहीं मिला।
वहीं पुलिस प्रवक्ता सन्नी लौरा ने कहा कि खाने के दौरान कोई कांच का टुकड़ा नहीं मिला। एक प्लास्टिक का छोटा का टुकड़ा था, जो खाने के अंदर से नहीं निकला, बल्कि पहले से व्यक्ति के हाथ पर चिपका हुआ था। हालांकि शाह के खाने में कोई कमी नहीं थी।
———