अंबाला ने निकाला शांति मार्च राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती को समर्पित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

राजेश कुमार/रेशम सिंह बाछल

अंबाला सिटी, 3 अक्टूबर। सीजेएम एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रवीण के मार्गदर्शन में कार्यक्रम कराया गया। इस दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में अम्बाला में शांति मार्च का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सीजेएम प्रवीण ने हरी झंडी दिखाकर शांति मार्च को रवाना किया। शांति, सद्भावना और अहिंसा के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने हेतु आयोजित इस मार्च में अध्यापक, अधिवक्ता पैरा लीगल वालंटियर व स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने गांधीजी के आदर्शों सत्य, अहिंसा एवं नैतिक मूल्यों का प्रचार करते हुए समाज में शांति तथा एकता का संदेश दिया।

इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अपने संबोधन में कहा कि आज की पीढ़ी के लिए महात्मा गांधी के विचार सदैव मार्गदर्शक रहेंगे। हमें उनके द्वारा दिखाए गए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर समाज में समानता एवं भाईचारे को मजबूत करना चाहिए।

———–

Leave a Comment