लुधिआना: टिफिन को लेकर हुई बहस में युवक की गोली मारकर हत्या, दोस्त घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

3 अक्टूबर — लुधियाना के जमालपुर इलाके में टिफिन को लेकर पड़ोसी से बहस के बाद युवक हिमांशु की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि उसका दोस्त रवि घायल हो गया। पुलिस ने हिमांशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रवि का इलाज चल रहा है। हिमांशु उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और लुधियाना में नौकरी करता था। जमालपुर इलाके में पड़ोसी के साथ टिफिन मंगवाने को लेकर हुई बहस के बाद युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर इकट्ठा हुए लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद थाना जमालपुर की पुलिस मौके पर पहुंची। हिमांशु की भाभी पूनम ने बताया कि वे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला आजमगढ़ के गांव सुर्रियां के रहने वाले हैं और लुधियाना में रामनगर स्थित गली नंबर नौ में रहते हैं। हिमांशु के तीन भाई और दो बहने हैं।
हिमांशु एक निजी कंपनी में नौकरी करता था और शाम को अपने भाई की हेयर ड्रेसर की दुकान पर हाथ बंटाने जाता था। वीरवार को हिमांशु की छुट्टी थी। दोपहर को हिमांशु और रवि दोनों दुकान पर थे। इस दौरान उनके पड़ोस में रहने वाला गुलशन नामक युवक आया और दुकान के अंदर आते ही उससे बहस करने लगा। इसके बाद उसने हिमांशु को गोली मार दी। आरोपित के घर से पिस्तौल बरामद हो गई है।

Leave a Comment

पंजाब सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं और सुविधा प्रदाताओं के लिए मातृत्व अवकाश लाभ अधिसूचित किया ‘आशा वर्कर्स टीई फैसिलिटेटर यूनियन’ ने बैठक में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा का आभार व्यक्त किया वित्त मंत्री ने 5 कर्मचारी यूनियनों के साथ बैठक की, अधिकारियों को वैध मांगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए

पंजाब सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं और सुविधा प्रदाताओं के लिए मातृत्व अवकाश लाभ अधिसूचित किया ‘आशा वर्कर्स टीई फैसिलिटेटर यूनियन’ ने बैठक में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा का आभार व्यक्त किया वित्त मंत्री ने 5 कर्मचारी यूनियनों के साथ बैठक की, अधिकारियों को वैध मांगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए