3 अक्टूबर — पंजाब के लुधियाना में नशा तस्करों ने पिता के सामने ही बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तस्करों ने युवक पर करीब 3 से 4 राउंड फायरिंग की। इस दौरान युवक को बचाने आए उसके मामा के सिर पर भी तेजधार हथियार से वार कर फाड़ दिया। इस वारदात को मूर्ति पूजन के दौरान अंजाम दिया गया। मृतक की पहचान मोनू कुमार (20) के रूप में हुई है, जो किराना की दुकान चलाता था।
वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का रहने वाला था। अभी हत्या का कारण सामने नहीं आया है। आज युवक का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। घटना रात करीब 10 बजे की है। खून से लथपथ पड़ा था। मोनू के मामा गुड्डू कुमार ने कहा कि मैं जमालपुर मेले में गया हुआ था। इस दौरान भांजे का फोन आया कि फौजी कॉलोनी में पिता की दुकान के पास ही मूर्ति पूजन किया जा रहा है, आप भी आ जाओ। जब मैं रास्ते में ही था तो मुझे फोन आया कि मूर्ति पूजन के दौरान कुछ युवकों ने हमला कर दिया है। मैं वहां पहुंचा तो भांजा मोनू जमीन पर खून से लथपथ होकर गिरा हुआ था। मामा पर भी तेजधार हथियार से किया हमला: गुड्डू ने कहा कि मैंने वहां युवकों से पूछा कि क्या मामला है। इतने में कुछ युवक आए, जिन्होंने मेरे भी सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और फरार हो गए। इसके बाद मैं मोनू को सिविल अस्पताल लेकर आया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आरोपी खुलकर बेचते हैं हेरोइन
मोनू की मां सीमा देवी ने कहा कि बेटा मेला देखने गया हुआ था। दुकान के पास माता का मूर्ति पूजन रखा था। उन्होंने मोनू से कहा था कि दुकान पर आ जाना मूर्ति पूजन करना है। तभी पप्पू के लड़कों ने गोली मार दी। हत्यारे इलाके में खुलकर हेरोइन भी बेचते हैं। जिन युवकों ने गोलियां चलाई हैं, सभी उत्तर प्रदेश और बिहार के हैं। इन सभी युवकों के पास अवैध हथियार हैं।
उन्होंने बताया कि पप्पू ज्यादातर बिहार में रहता है। वह वहीं से सारा रैकेट चला रहा है। पुलिस प्रशासन से मांग है कि हत्यारे को
