संत और राम नाम दोनों की कृपा से ही मनुष्य का जीवन सफल और सार्थक हो पाता है – संत अश्वनी बेदी जी महाराज।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 2 अक्तूबर
श्री राम शरणम् , श्री राम पार्क में चल रहे श्री रामायण ज्ञान यज्ञ में संत अश्वनी बेदी जी महाराज ने कहा कि सत्संग में संत की महिमा इसलिए है क्योंकि वे स्वयं राम के रंग में रंगे हुए हैं और हमें उस रंग में रंगना सिखाते हैं। राम की महिमा इसलिए है क्योंकि वे सम्पूर्ण सृष्टि के आधार, प्रेम, करुणा और न्याय के सर्वोच्च प्रतीक हैं। संत और राम नाम दोनों की कृपा से ही मनुष्य का जीवन सफल और सार्थक हो पाता है।

संत अश्वनी बेदी जी ने कहा संत की महिमा और राम की महिमा एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं। राम परम लक्ष्य हैं और संत उस लक्ष्य तक पहुँचाने वाले सेतु है ।
महापुरुष ही वह माध्यम हैं जिनके उपदेशों, भजनों और सत्संग के द्वारा हमें राम के वास्तविक स्वरूप, उनकी लीलाओं और उनके नाम की महत्ता का ज्ञान होता है।

सच्चे गुरु का जीवन राम के आदर्शों पर ही टिका होता है। वे राम को अपने हृदय में बसाकर ही ‘संतत्व’ को प्राप्त करते हैं।

राम नाम का जप करने से मन में एक विशेष लय और सकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है, जिससे चित्त मन शांत और एकाग्र होता है।

राम नाम मन को पवित्र कर शांति देने की उसकी अलौकिक शक्ति में विद्यमान है।

राम नाम को ‘सर्व सुखदायक’ इसलिए कहा गया है क्योंकि यह केवल भौतिक या सांसारिक सुखों तक सीमित नहीं है, बल्कि परम आनंद और मोक्ष का मार्ग भी प्रशस्त करता है।
राम नाम के जाप से व्यक्ति के कर्म शुद्ध होते हैं और उसे भौतिक जीवन में भी समृद्धि और सफलता प्राप्त होती है। यह एक सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण करता है जो अनुकूल परिस्थितियों को आकर्षित करती है।

सच्चा और शाश्वत सुख आत्मा की शांति में निहित है। राम नाम हृदय के तार को परमात्मा से जोड़ता है। यह भक्ति योग का सबसे सरल और सुलभ माध्यम है, जिसके द्वारा सामान्य मनुष्य भी बिना किसी जटिल कर्मकांड के सीधे ईश्वर से जुड़ सकता है और परम आनंद (ब्रह्मानंद) का अनुभव कर सकता है।

राम नाम जीवन के अंतिम लक्ष्य—दुःख से मुक्ति—को प्राप्त करने का साधन है। कबीर दास और मीराबाई जैसे संतों ने भी अपने भजनों में बार-बार दोहराया है कि संसार के सभी सुख क्षणभंगुर हैं, केवल राम नाम ही नश्वर देह के बाद भी साथ रहने वाला सच्चा धन है।
सभा में मधु बजाज , राज गुप्ता , किरण खरबंदा , गुलाब राये , शशि भल्ला , शशि गुप्ता ,पलवी धवन , प्रिया , सोनिया तिवारी , भाविका गुप्ता सहित अनेक सत्संगी सम्मिलित रहे ।
माँ रेखा बेदी , आशिमा बेदी , संयम भल्ला ने पाठ करवाया ।
रमणीक बेदी जी ने बताया कि पूज्य प्रेम जी महाराज का प्रकट उत्सव 2 अक्तूबर को प्रात 7 से 9 बजे तक हर्षोल्लास सहित मनाया जाएगा तत्पश्चात भंडारा होगा ।

आजादी के शताब्दी वर्ष के दौरान भारत का होगा दुनिया मे सर्वोच्च स्थान : अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा- खादी का रहेगा विकसित राष्ट्र में अहम योगदान रोहतक में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कारीगरों को वितरित की टूल किट्स व पीएमईजीपी के तहत 301 करोड़ रुपए मार्जिन मनी पंचकूला में नवनिर्मित खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग कार्यालय व गोदाम का किया वर्चुअल लोकार्पण स्वदेशी से स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ रहा भारत – केंद्रीय सहकारिता मंत्री मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा- खादी उत्पाद को प्रोत्साहन दे रही हरियाणा सरकार

पंजाब सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 में विधवाओं और निराश्रित महिलाओं के लिए ₹1170 करोड़ आवंटित किए: डॉ. बलजीत कौर अगस्त तक 6.66 लाख लाभार्थियों को ₹593.14 करोड़ वितरित किए गए – डॉ. बलजीत कौर वित्तीय सहायता महिलाओं को आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता से सशक्त बनाती है

आजादी के शताब्दी वर्ष के दौरान भारत का होगा दुनिया मे सर्वोच्च स्थान : अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा- खादी का रहेगा विकसित राष्ट्र में अहम योगदान रोहतक में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कारीगरों को वितरित की टूल किट्स व पीएमईजीपी के तहत 301 करोड़ रुपए मार्जिन मनी पंचकूला में नवनिर्मित खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग कार्यालय व गोदाम का किया वर्चुअल लोकार्पण स्वदेशी से स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ रहा भारत – केंद्रीय सहकारिता मंत्री मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा- खादी उत्पाद को प्रोत्साहन दे रही हरियाणा सरकार

पंजाब सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 में विधवाओं और निराश्रित महिलाओं के लिए ₹1170 करोड़ आवंटित किए: डॉ. बलजीत कौर अगस्त तक 6.66 लाख लाभार्थियों को ₹593.14 करोड़ वितरित किए गए – डॉ. बलजीत कौर वित्तीय सहायता महिलाओं को आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता से सशक्त बनाती है