कर भला, हो भला सोसाइटी ने गुरुद्वारा साहिब को भेंट किए गद्दे और कुर्सियां

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जरूरतमंदों और धार्मिक संस्थाओं की सेवा में हमेशा आगे रहती है संस्था

चरणजीत सिंह चन्न

जगरांव, 2 अक्टूबर। शहर की समाजसेवी संस्था कर भला, हो भला सोसाइटी ने गुरुद्वारा गुरु नानकपुरा, मोरी गेट को 20 गद्दे और 16 कुर्सियां भेंट कीं। इस मौके पर सोसाइटी के चेयरमैन रोहित अरोड़ा, वाइस चेयरमैन राजिंदर जैन काका और प्रधान मदन लाल अरोड़ा की खास मौजूदगी रही।

उन्होंने बताया कि संस्था समय-समय पर जरूरतमंद लोगों को उनकी आवश्यकता अनुसार सहयोग देती है। साथ ही, जगरांव की धार्मिक और शैक्षणिक संस्थाओं की जरूरतों को पूरा करने में भी सोसाइटी के सदस्य हरसंभव प्रयास करते हैं। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधकों की मांग पर यह गद्दे और कुर्सियां भेंट की गईं, ताकि जरूरतमंद लोग इसका उपयोग कर सकें।

गुरुद्वारा साहिब के प्रधान प्रिंसिपल चरणजीत सिंह भंडारी, चेयरमैन तरलोक सिंह सिडाना, पूर्व सरपरस्त उज्जल सिंह मैद, वरिष्ठ मीत प्रधान गुरविंदर सिंह लांबा, ग्रंथी परमवीर सिंह और सेवादार मेजर सिंह ने सोसाइटी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अरदास कर परमात्मा से प्रार्थना की कि इन युवाओं को लंबी उम्र और जरूरतमंदों की सेवा करने की और शक्ति प्रदान हो। इस अवसर पर सोसाइटी के सचिव ननेश गांधी, कैशियर नीरज कटारिया, विशाल शर्मा, नीरज मित्तल, सुनील बजाज सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

———-

Leave a Comment