बठिंडा के तलवंडी साबो में डिप्टी कमिश्नर ने नोडल और क्लस्टर अफसरों से बैठक कर -निर्देश दिए
सोनू टुटेजा
तलवंडी साबो, बठिंडा। 2 अक्टूबर। यहां पराली प्रबंधन के मद्देनजर जिला प्रशासन सतर्क है। डीसी राजेश धीमान ने नगर परिषद तलवंडी साबो के कार्यालय में नोडल व क्लस्टर अधिकारियों से बैठक की। इस अवसर पर एसएसपी अमनीत कौंडल की विशेष उपस्थिति रही।
डिप्टी कमिश्नर धीमान ने कहा कि गांवों में जाकर और किसानों से संपर्क स्थापित कर उनको करें। इस अवसर पर उन्होंने मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि औद्योगिक इकाइयों को पराली प्रबंधन के लिए पंचायत स्थलों के अलावा अन्य उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराए जाएं। आग लगने की आशंका वाले स्थानों के अलावा पैट्रोल पंप आदि के पास पराली के ढेर ना बनाए जाएं। साथ ही किसानों को पराली प्रबंधन के लिए मशीनरी उपलब्ध कराना अनिवार्य करें। उन्होंने नोडल व क्लस्टर अधिकारियों को जीरो बर्निंग के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा।
डीसी ने एसडीएम तलवंडी साबो को आदेश दिए कि वे पराली प्रबंधन की हर सप्ताह समीक्षा रिपोर्ट तैयार करना अनिवार्य करें। उन्होंने किसानों से पराली को आग ना लगाने और उसे मिट्टी में मिलाने को प्राथमिकता देने की अपील भी की। एसएसपी अमनीत कौंडल ने नोडल अधिकारियों और क्लस्टर अधिकारियों को आपसी सहयोग से पराली प्रबंधन में अपनी ड्यूटी पूरी लगन से निभाने को कहा। इस अवसर पर एसडीएम तलवंडी साबो पंकज, मुख्य कृषि अधिकारी डा. जगदीश सिंह के अलावा नोडल अधिकारी व कलस्टर अधिकारी आदि उपस्थित थे।
———-