चंडीगढ़/नई दिल्ली, 30 सितंबर:
संगरूर लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद गुरमीत सिंह हेयर ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से मुलाकात की। सांसद ने नई दिल्ली से फिरोजपुर कैंट जाने वाली वंदे भारत ट्रेन के बरनाला में ठहराव की मांग रखी। उन्होंने कहा कि इस क्रांतिकारी कदम से आस-पास के कई गाँवों और कस्बों को बहुत लाभ होगा और वे राष्ट्रीय राजधानी से जुड़ जाएँगे।
मीत हेयर ने आगे बताया कि केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी माँग पर विचार किया जाएगा और बरनाला में ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि लंबे समय से मेरी माँग थी कि बरनाला को राष्ट्रीय राजधानी से सीधा जोड़ने वाली एक ट्रेन चलाई जाए और अब जब नई दिल्ली से फिरोजपुर कैंट के लिए वंदे भारत ट्रेन की घोषणा हुई, तब भी बरनाला में ट्रेन का ठहराव नहीं दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने संसद में कई बार यह माँग उठाई और अब जब उनकी वर्षों पुरानी इच्छा पूरी हो गई है, तो वे रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त करते हैं।
सांसद ने आगे कहा कि जब यह रेलगाड़ी बरनाला में रुकेगी तो वे व्यक्तिगत रूप से इसका भव्य स्वागत करेंगे तथा केन्द्रीय मंत्रालय को विशेष रूप से धन्यवाद देंगे।