पिछले छह साल से मंदिर में नवरात्र पर श्रद्धापूर्वक कराया जाता है भव्य समारोह
लुधियाना, 30 सितंबर। महानगर के चंडीगढ़ रोड पर वर्धमान मिल के पास स्थित मां वैष्णों धाम में नवरात्र पर विशेष आयोजन किया गया। इस दौरान दिन के समय महिला मंडली तो रात में भजन मंडली द्वारा महामाई का गुणगान करने से लगातार माहौल भक्तिमय बना है।
इस दौरान समारोह में आप विधायक दलजीत सिंह भोला, वरिष्ठ भाजपा नेता जीवन गुप्ता, समाजसेवी स्व.धर्मपाल जैन के सुपुत्र संजीव जैन व नीरज जैन के अलावा इलाका पार्षद के पति लवली, समाजसेवी व कारोबारी रामा मोंगा की विशेष उपस्थिति रही। समारोह में मीडिया ग्रुप ‘यूटर्न टाइम’ दैनिक हिंदी समाचारपत्र और ’जनहितैषी’ के संपादक संदीप शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे। उन्होंने अपने संबोधन में जोर देकर कहा कि आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाला नारी-वर्ग ही वास्तव में समाज का मार्गदर्शक है। पुरुष वर्ग भागदौड़ भरी इस जिंदगी में कारोबार, नौकरी व अन्य व्यस्तता के चलते परिवार के लिए और धर्म-क्षेत्र में महिलाओं की तुलना में उतना समय नहीं दे पाता है। जबकि महिलाएं गृहणी हों या नौकरीपेशा, वे परिवार को संवारने के साथ ही धार्मिक व सामाजिक गतिविधियों में भी योगदान करती हैं।
———-