Listen to this article
लुधियाना 30 सितंबर। लुधियाना के ढोलेवाल स्थित आर्मी मिलिट्री कैंप में घुसकर चोरों ने मेजर के घर से कीमती सामान चोरी कर लिया गया। इस दौरान लैपटॉप, एक मोबाइल, एक सरकारी मोबाइल, घड़ी व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। थाना डिवीजन नंबर छह की पुलिस ने सचिन शर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। जानकारी देते हुए सचिन शर्मा ने बताया कि वे आर्मी में बतौर मेजर तैनात है। उन्हें ढोलेवाल मिल्ट्री कैंप के अंदर रिहायश मिली हुई है। वे 18 सितंबर से 21 सितंबर तक बाहर गए हुए थे। इसी दौरान पीछे से चोरों द्वारा उनकी रिहायश में घुसकर वारदात को अंजाम दे दिया गया। पुलिस द्वारा कैंप के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
—