मोगा में शराब पीकर कर रहे थे हुल्लड़बाजी, फिर पुलिस ने आरोपी 7 युवकों को ऐसे सिखाया सबक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

30 सितम्बर- पंजाब के मोगा जिले में थाना सिटी वन पुलिस ने मछली बाजार में शराब पीकर हंगामा कर रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस गश्त के दौरान इन युवकों को सड़क किनारे शराब पीते और हुल्लड़बाजी करते हुए पाया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना सिटी वन के हवलदार मनजिंदर सिंह बराड़ ने कहा कि वह पुलिस टीम के साथ संदिग्ध लोगों की तलाश में गश्त कर रहे थे। उन्होंने दाना मंडी के नजदीक मछली मार्केट में देखा कि कुछ युवक सड़क के किनारे बैठकर हुल्लड़बाजी कर रहे हैं जिन्होंने शराब का सेवन किया हुआ है। ऐसा करना अपराध है। इस पर पुलिस ने मौके से जयंता कुमार, भूपिंदरचंद्रा सोनाल, सुरेश तामंग, राम कुमार, सरोज तामंग, लक्ष्मण पहाड़ी, विष्णु किटवाली कितर सिंह निवासी नेपाल हाल निवासी जीरा रोड खोसा पांडो को काबू करके उनके खिलाफ केस दर्ज कर दिया।

Leave a Comment

किसानों व जनता के हितों का ध्यान रखकर व एलडब्ल्यूएस सर्कल की परियोजनाओं में देरी के कारण जून, 2020 के आदेशों को किया गया रद्द – श्रुति चौधरी नहरी तंत्र को किया जा रहा है तर्कसंगत, हैड से टेल तक पानी का हो कुशल प्रबंधन मूल डिवीजनों को पूरा नियंत्रण वापस मिलने से दोहरी जिम्मेदारी होगी समाप्त, अधिकारियों की जवाबदेही होगी स्पष्ट नहरों की निगरानी, मरम्मत और नियमन मूल डिवीजनों के अधीन होने से अधिक सुचारु और प्रभावी होगा प्रबंधन

किसानों व जनता के हितों का ध्यान रखकर व एलडब्ल्यूएस सर्कल की परियोजनाओं में देरी के कारण जून, 2020 के आदेशों को किया गया रद्द – श्रुति चौधरी नहरी तंत्र को किया जा रहा है तर्कसंगत, हैड से टेल तक पानी का हो कुशल प्रबंधन मूल डिवीजनों को पूरा नियंत्रण वापस मिलने से दोहरी जिम्मेदारी होगी समाप्त, अधिकारियों की जवाबदेही होगी स्पष्ट नहरों की निगरानी, मरम्मत और नियमन मूल डिवीजनों के अधीन होने से अधिक सुचारु और प्रभावी होगा प्रबंधन