पंजाब 30 सितंबर। पंजाब में रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। उत्तर रेलवे ने अमृतसर-जालंधर से चलने वाली गाड़ियों के कुछ स्टॉपेज बहाल कर दिए हैं। अब तक ये स्टॉपेज रेल लाइनों व रेलवे स्टेशनों पर मरम्मत कार्य के कारण बंद किए गए थे। 1 अक्टूबर से अब उन स्टेशनों पर भी गाड़ियां रुकेंगी जिन्हें उत्तर रेलवे ने बंद किया था। इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी। उत्तर रेलवे की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक हिसार-अमृतसर एक्सप्रेस के तीन स्टॉपेज, श्री वैष्णो देवी कटरा-तिरनेलवेली एक्सप्रेस का एक, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कन्याकुमारी एक्सप्रेस का एक, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस वे का एक, देहरादून अमृतसर एक्सप्रेस वे का एक, अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस वे का एक और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस का एक स्टॉपेज बहाल किया गया है।
—