होशियारपुर में दहेज प्रताड़ना का मामला, पुलिस ने पति और सुसर पर दर्ज किया केस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

30 सितम्बर-
दसूहा पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के एक मामले में विवाहिता के बयान पर पति और ससुर को नामजद किया है। पीड़िता अमनप्रीत कौर ने बताया कि शादी के बाद उसका पति और ससुर उससे लगातार दहेज की मांग कर रहे थे और विरोध करने पर उसे घर से निकाल दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। दहेज प्रताड़ना के मामले में थाना दसूहा की पुलिस ने विवाहिता के बयान के आधार पर पति व ससुर को नामजद किया है। आरोपितों की पहचान अर्शदीप सिंह भाटिया पुत्र तेजिंदर सिंह भाटिया व तजिंदर सिंह भाटिया निवासी सुल्तान विंड रोड अमृतसर हाल निवासी इंग्लैंड के रुप में हुई है। पुलिस ने यह मामला विवाहिता अमनप्रीत कौर पुत्री हरभजन सिंह निवासी नजदीक चंडीदास हकीम, दसूहा के बयान पर दर्ज किया है। पुलिस को दिए अपने बयान में अमनप्रीत कौर ने बताया कि उसके पिता ने उसकी शादी अर्शदीप सिंह भाटिया के साथ की थी। शादी के दौरान उसके पति ने अपनी हैसियत अनुसार दहेज भी दिया था परंतु शादी के बाद उसका पति इंग्लैंड चला गया और उसके साथ संपर्क तोड़ दिया व हर बार फोन पर और दहेज लाने की बात करने लगा। इस में उसका ससुर भी शामिल था। जब उसने विरोध किया तो आरोपितों ने उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

Leave a Comment

किसानों व जनता के हितों का ध्यान रखकर व एलडब्ल्यूएस सर्कल की परियोजनाओं में देरी के कारण जून, 2020 के आदेशों को किया गया रद्द – श्रुति चौधरी नहरी तंत्र को किया जा रहा है तर्कसंगत, हैड से टेल तक पानी का हो कुशल प्रबंधन मूल डिवीजनों को पूरा नियंत्रण वापस मिलने से दोहरी जिम्मेदारी होगी समाप्त, अधिकारियों की जवाबदेही होगी स्पष्ट नहरों की निगरानी, मरम्मत और नियमन मूल डिवीजनों के अधीन होने से अधिक सुचारु और प्रभावी होगा प्रबंधन

किसानों व जनता के हितों का ध्यान रखकर व एलडब्ल्यूएस सर्कल की परियोजनाओं में देरी के कारण जून, 2020 के आदेशों को किया गया रद्द – श्रुति चौधरी नहरी तंत्र को किया जा रहा है तर्कसंगत, हैड से टेल तक पानी का हो कुशल प्रबंधन मूल डिवीजनों को पूरा नियंत्रण वापस मिलने से दोहरी जिम्मेदारी होगी समाप्त, अधिकारियों की जवाबदेही होगी स्पष्ट नहरों की निगरानी, मरम्मत और नियमन मूल डिवीजनों के अधीन होने से अधिक सुचारु और प्रभावी होगा प्रबंधन