मुंबई से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी, एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

30 सितम्बर-
मुंबई से दिल्ली आ रही इंडिगो की उड़ान 6E 762 को बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसमें लगभग 200 यात्री सवार थे। धमकी मिलने के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार एयरबस A321 नियो विमान सुबह लगभग 7.53 बजे उतरा। इंडिगो की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। मुंबई से दिल्ली आ रही इंडिगो की एक उड़ान को बम की धमकी मिली है। फ्लाइट संख्या 6E 762 में लगभग 200 लोग सवार थे और सुरक्षा एजेंसियों को यह धमकी अस्पष्ट लगी।
सूत्र ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान के लिए पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया था। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24.com पर उपलब्ध जानकारी से पता चलता है कि एयरबस A321 नियो विमान से संचालित यह फ्लाइट सुबह लगभग 7.53 बजे उतरी।

Leave a Comment

किसानों व जनता के हितों का ध्यान रखकर व एलडब्ल्यूएस सर्कल की परियोजनाओं में देरी के कारण जून, 2020 के आदेशों को किया गया रद्द – श्रुति चौधरी नहरी तंत्र को किया जा रहा है तर्कसंगत, हैड से टेल तक पानी का हो कुशल प्रबंधन मूल डिवीजनों को पूरा नियंत्रण वापस मिलने से दोहरी जिम्मेदारी होगी समाप्त, अधिकारियों की जवाबदेही होगी स्पष्ट नहरों की निगरानी, मरम्मत और नियमन मूल डिवीजनों के अधीन होने से अधिक सुचारु और प्रभावी होगा प्रबंधन

किसानों व जनता के हितों का ध्यान रखकर व एलडब्ल्यूएस सर्कल की परियोजनाओं में देरी के कारण जून, 2020 के आदेशों को किया गया रद्द – श्रुति चौधरी नहरी तंत्र को किया जा रहा है तर्कसंगत, हैड से टेल तक पानी का हो कुशल प्रबंधन मूल डिवीजनों को पूरा नियंत्रण वापस मिलने से दोहरी जिम्मेदारी होगी समाप्त, अधिकारियों की जवाबदेही होगी स्पष्ट नहरों की निगरानी, मरम्मत और नियमन मूल डिवीजनों के अधीन होने से अधिक सुचारु और प्रभावी होगा प्रबंधन