हिमाचल में चिट्टे की सबसे बड़ी खेप पकड़ी, टेंपरेरी नंबर कार में चंडीगढ़ से कुल्लू खेप ले जा रहे थे दो युवक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

29 सितम्बर-
बिलासपुर पुलिस ने चिट्टे की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। घुमारवीं पुलिस ने बलोह टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी के दौरान एक कार से आधा किलो चिट्टा बरामद किया है और दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिमाचल प्रदेश में चिट्टे की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है। जिला बिलासपुर में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ यह बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ से कल्लू की ओर जा रही एक टेंपरेरी नंबर कार जब टोल प्लाजा पर पहुंची तो पुलिस टीम ने उसे रोकने का इशारा किया। कार में बैठे दोनों व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गए। शक के आधार पर तलाशी ली गई तो बैग के अंदर दो रंगीन लिफाफे मिले। खोलकर देखने पर उनमें से चिट्टा बरामद हुआ, जिसका वजन 518 ग्राम निकला। पुलिस ने दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है। आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Comment

खेल के मैदान में खिलाड़ी हो या युद्ध के क्षेत्र में सैनिक, जीत हमेशा भारत की हुई – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अनाज मंडियों में धान खरीद के पुख्ता प्रबंध, किसानों को फसल बेचने में नहीं आएगी कोई दिक्कत