29 सितम्बर- लुधियाना के जगराओं में रविवार देर रात मोगा रोड स्थित एक ढाबे पर मामूली कहासुनी के बाद एक युवक पर फायरिंग हुई है। गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो चुका था।
घायल युवक संदीप सिंह गांव डागिया का रहने वाला है। गोली संदीप सिंह की टांग को छूकर निकल गई। उसके साथी उसे तुरंत सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जख्म पर टांके लगाए। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, दोनों पक्ष ढाबे पर खाना खाने के बाद बाहर निकले तो किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और फिर गोली चलने की आवाज आई।
मामूली बहस के बाद गोलीबारी
दरअसल, दो पक्षों में हुई मामूली बहसबाजी इतनी बढ़ गई कि नौबत देखते ही देखते हाथापाई तक आ गई और एक पक्ष ने पिस्तौल निकाल ली। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने संदीप सिंह पर गोली चलाई और फिर हवाई फायर कर अपनी कार में सवार होकर फरार हो गया।
आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगीः डीएसपी
बस स्टैंड चौकी इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने बताया कि शुरू में सूचना मिली थी कि कुछ लोग बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज निकाल रहे हैं, लेकिन बाद में पता चला कि क्षेत्र में फायरिंग हुई है। वहीं, डीएसपी जसज्योत सिंह ने कहा कि घटना की जांच हो रही है और जल्द ही आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
