बिजली की तारो में लगी आग विद्युत कर्मियों को फ़ोन करने पर नहीं उठाया फ़ोन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

29 सितम्बर- लुधियाना/ ढोलेवाल पीपल के पास खंभे में लगी भयानक आग । यह आग तारों की शॉर्ट सर्किट से लगी । आस पास के लोगों ने बताया कि आग बिजली के खंभे से लगी और ट्रांसफार्मर तक फैलती जा रही थी । मौजूदा लोगो द्वारा विद्युत कर्मियो को भी कई बार फ़ोन किया गया लेकिन उनके द्वारा किसी का भी फ़ोन नहीं उठाया गया । काफ़ी देर तक आस पास के तार जलने के बाद मौजूदा लोगो द्वारा रेता डाल कर आग को काबू किया गया । लोगो का कहना है की बड़ी घटना होने से बच गई ।

Leave a Comment