लोनावला : भव्य ‘अल्टिमेट मिलियनेयर ब्लूप्रिंट’ वर्कशॉप और अवॉर्ड समारोह में महाराष्ट्र के शीर्ष उद्यमी सम्मानित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

टर्नओवर से पहले बड़ा विचार और स्थायी सफलता से पहले मन स्थिर होना जरुरी : नाईकरे

लोनावला, 29 सितंबर। महाराष्ट्र के शहर लोनावला में भव्य ‘अल्टिमेट मिलियनेयर ब्लूप्रिंट’ वर्कशॉप और अवॉर्ड समारोह कराया गया। इसका मकसद दूरदर्शी व्यवसाय का नेतृत्व करने वाली शख्सियतों का सम्मान करना था।

व्यवसाय का असली उद्देश्य केवल मुनाफा कमानानहीं, बल्कि समाज का उत्थान करना भी है। इसी विचारधारा पर आधारित अल्टिमेट मिलियनेयर ब्लूप्रिंट वर्कशॉप गत चार दिनों तक लोनावला के हरे–भरे वातावरण में संपन्न हुई। इस दौरान एक्सपर्ट स्पीकर देविदास श्रावण नाईकरे ने ध्यान, वेदज्ञान और आधुनिक बिजनेस स्ट्रैटेजी का अनूठा संगम प्रस्तुत किया। उन्होंने उद्यमियों को संदेश देते जोर देकर कहा कि बड़ा टर्नओवर होने से पहले बड़ा विचार ज़रूरी है। इसी तरह, स्थायी सफलता से पहले मन स्थिर होना आवश्यक होता है।

कार्यशाला के समापन पर महाराष्ट्र के शीर्ष उद्यमियों को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित रहे बॉलीवुड स्टार मुश्ताक खान ने कहा कि यह अवॉर्ड आपकी सफलता का नहीं, बल्कि आपके सेवाभाव और दृष्टिकोण का सम्मान है। अंत में कार्यशाला का मूल संदेश यही रहा कि सच्चा लीडर वही है, जो अपने सपनों के साथ  समाज के सपनों को भी पूरा करता है।

———–

Leave a Comment