हिसार,, 29 सितम्बर- जींद रोड स्थित श्री श्याम भवन में आज सर्वोदय मल्टीस्पेशिलिटी एवं कैंसर हस्पताल हिसार की तरफ से तीसरा नि:शुल्क मेगा हेल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक विनोद भयाना ने की। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर अग्रोहा विकास ट्रस्ट के प्रधान समाजसेवी विनय जैन व गौरव जैन मौजूद रहे।
श्री श्याम मित्र मंडल व श्याम भवन ट्रस्ट के प्रधान जगदीश मित्तल ने बताया कि शिविर में 512 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इस दौरान बीपी, शुगर व अनेक बीमारियों की जांच की गई। इसके अलावा लोगों को निशुल्क दवाइयां भी दी गई। मित्तल ने बताया कि भविष्य में भी हस्पताल की यह टीम श्री श्याम भवन के सहयोग से इस प्रकार के शिविर आयोजित करती रहेगी। उन्होंने लोगों से आहवान भी किया कि भविष्य में होने वाले इस शिविर में लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करवाएं, ताकि समय रहते बीमारियों से बचा जा सके। इस अवसर पर भगवत सिंगला, विनोद सैनी, महेन्द्र, अनिल गोयल, लक्ष्मीकांत गर्ग, अजय कम्बीरी, आर्यन, मुकन्द, बबलू गामड़ा वाले, राकेश गोयल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
