इस दौरान विधायक विनोद
भयाना,जिला प्रभारी दीपक शर्मा, जिलाध्यक्ष अशोक सैनी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुखविंदर जाखड़ मौजूद रहे।
हिसार,, 29 सितम्बर-
नमो यूथ मैराथन-2025 के तहत रविवार को बरवाला में हजारों युवाओं ने दौड़ लगाकर देशप्रेम और अनुशासन का संदेश दिया और नशे के जड़मूल से खात्मे का संकल्प लिया।
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने बस अड्डा के समीप महाराजा अग्रसेन चौक से यूथ मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना किया और युवाओं की हौसला अफजाई के लिए खुद भी उनके साथ दौड़ लगाई। मैराथन में हजारों की संख्या में क्षेत्र के नागरिकों विशेषकर युवाओं ने हिस्सा लिया।अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने फिट इंडिया मूवमेंट, राहगिरी, साइक्लोथॉन, मैराथन तथा धाकड़ जैसे अनूठे कार्यक्रम शुरू करके नशे पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने युवाओं के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाने के लिए प्रदेश भर में 2700 से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित किए हैं। इन कार्यक्रमों में लाखों लोगों ने भागीदारी की है। नशे के जड़ से खात्मे के लिए जिला, रेंज और राज्य स्तर पर एंटी नारकोटिक्स सेल गठित किए गए है। प्रदेश में 162 नशा मुक्ति केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में भी नशा मुक्ति वार्ड स्थापित किए गए हैं, इसके अलावा 13 जिलों के नागरिक अस्पतालों में नशा मुक्ति केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। इन सभी प्रयासों के फलस्वरूप अभी तक 3350 गांव और शहरों के 876 वार्ड को नशा मुक्त घोषित किया गया है।
विधायक विनोद भ्याना ने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है, जो समाज को खोखला करने के साथ-साथ हमारे भविष्य को भी निगल जाती है। मां-बाप के सपने बिखर जाते हैं। इसलिए नशे का जड़-मूल से नाश करने के लिए केंद्र व हरियाणा सरकार ने नशा मुक्त अभियान को जन आंदोलन बनाया है। कार्यक्रम संयोजक एवं पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने बताया कि यह मैराथन युवा समाज को देश प्रेम,अनुशासन और शक्ति का संदेश देने के लिए आयोजित की गई। इस दौड़ में युवाओं ने ऊर्जा और एकजुटता का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत इस प्रकार की गतिविधियां निरंतर जारी रहेगी। मैराथन कार्यक्रम में प्रशंसनीय कार्य करने वाले युवाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकारों ने नशामुक्ति और देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर एसडीएम वेद प्रकाश बेनीवाल, जिला प्रभारी हांसी दीपक शर्मा, जिलाध्यक्ष अशोक सैनी,जिप चेयरमैन सोनू सिहाग,पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा,कार्यक्रम संयोजक एवं पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू, नगरपालिका चेयरमैन रमेश बैटरी वाला वाईस चेयरमैन ताराचन्द नलवा, सुखविन्द्र जाखड़, डबवाली जिला प्रभारी संजीव गंगवा, मोनू सन्दुजा, अजय जांगड़ा, पवन शर्मा, मुनीश गोयल, देवेन्द्र शर्मा, साधुराम जाखड़, प्रवीन सैनी, रोशन घणघस, मनोज मायड़, बनवारी लाल, महेश शर्मा, पूजा गुन्दली, पंकज बादल, सुरेश गोपल विपिन लोहिया, मुकेश शर्मा, विनोद चानोत, पूनम जांगड़ा आदि उपस्थित थे।