28 सितम्बर- पंजाब सरकार की तरफ से शहीद भगत सिंह की जयंती (28 सितंबर) पर आज राज्य स्तरीय समागम करवाया जा रहा है। यह कार्यक्रम नवांशहर के खटकड़ कलां में संपन्न होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत कई नेता मौजूद रहेंगे।
समागम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम है। पंजाब में बाढ़ आने के बाद यह पहला राज्यस्तरीय प्रोग्राम है। जब पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनी थी, तो सीएम ने शपथ भी यहां से ली थी।
सीएम भगवंत मान ने कहा- पंजाब सरकार भगत सिंह की सोच को आगे बढ़ाते हुए काम कर रही है। सारे सरकारी दफ्तरों में भगत सिंह और अंबेडकर की फोटो लगाए गए हैं।
मान कहते हैं कि जब वह कलाकार थे, तब भी अक्सर खटकड़ कलां आते थे। जब भी नई कार लेते थे, तो उसे सबसे पहले यहां लेकर आते थे। उनका कहना है कि शहीदों के सपने तभी पूरे हो सकते हैं, जब थानों में बिना रिश्वत काम हो और अदालतों में लोगों को धक्के न खाने पड़ें।
