28 सितम्बर- पंजाब के मोहाली में एक आईटी कंपनी के मालिक को फोन कर 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है। कॉलर ने खुद को गोल्डी बराड़ बताया। फिरौती का पैसा न देने पर कंपनी मालिक को परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई। कॉलर ने कहा- पैसे तो तुझे मारकर भी वसूल कर लिए जाएंगे पीड़ित ने इसकी शिकायत सोहाना पुलिस थाने में दी है। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला बीएनएस की धारा 308(3) के तहत दर्ज किया गया है। गोल्डी बराड़ बनकर फोन किया, 5 करोड़ मांगे: पुलिस को दी शिकायत में गुरजोत सिंह ने बताया कि वह एक आईटी कंपनी के मालिक हैं। उनकी कंपनी मोहाली में है। उन्होंने बताया- 12 सितंबर को मुझे एक कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को गोल्डी बराड़ बताया। उसने कहा कि जल्दी से 5 करोड़ रुपए का इंतजाम करो, नहीं तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे।
लगातार धमकियां मिलीं: शिकायतकर्ता ने कहा- पहले मैंने कॉलर की बात को हल्के में लिया, लेकिन इसके बाद मुझे लगातार फोन आने लगे। इन कॉल्स के जरिए लगातार धमकियां दी जा रही थीं। इसके बाद 13 सितंबर को जब कॉल आई तो मैंने फोन नहीं उठाया। फिर भी फोन बजता रहा।
इनकार किया तो जान से मारने की धमकी मिली: गुरजोत सिंह बताते हैं- 14 सितंबर को जब कॉल आई तो मैंने इसे रिसीव कर लिया। इस बार कॉलर ने खुद को गोल्डी ढिल्लों बताया। उसने फिर से 5 करोड़ रुपए की मांग की और जान से मारने की धमकी दी। जब मैंने इतनी बड़ी रकम देने से इनकार किया तो मुझे धमकी दी गई कि पैसे तो तुझे मारकर भी वसूल लिए जाएंगे।
परिवार दहशत में, पुलिस मदद करे: गुरजोत ने कहा- लगातार मिल रही धमकियों से मेरा परिवार दहशत में आ गया है। 18 सितंबर को फोन कर मुझे फिर से जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद डर के कारण मैंने पुलिस को शिकायत दी और मदद की गुहार लगाई।
SHO बोले- हर एंगल पर जांच कर रहे
इस मामले में सोहाना पुलिस थाना प्रभारी तरूण सिंह पुरी ने कहा कि केस दर्ज किया गया है। मामले में हर एंगल पर जांच की जा रही है। फिलहाल केस की कोई डिटेल नहीं दी जा सकती।
पहले भी ऐसे मामले सामने आए
मोहाली में इस तरह रंगदारी मांगने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले एक दवाई कंपनी के मालिक से पैसे मांगे गए थे। इसके बाद सोहाना में एक प्रॉपर्टी डीलर को धमकाया गया था। वहीं, एक आईटी कंपनी के मालिक से भी पैसे मांगे गए थे, लेकिन उस मामले में पुलिस ने आरोपियों को काबू कर लिया था।