27 सितम्बर- कैथल जिले में कलायत थाना पुलिस व गो रक्षक दल ने एनएच-152 पर गांव बाता के निकट एक बंद बॉडी ट्रक को पकड़ लिया। जिसमें अवैध रूप से 22 गोवंश को वध के लिए जा रहा था। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को काबू कर ट्रक व गोवंश को कब्जे में लेकर गो संवर्धन एवं संरक्षण अधिनियम 2015 के तहत मामला दर्ज किया है। गोपुत्र सेना हरियाणा से जुड़े गांव शिमला के शीलू राम की टीम को सूचना मिली थी कि नरवाना की ओर से एक ट्रक में गोवंश भरकर मेवात की ओर भेजा जा रहा है। सूचना पर उन्होंने गांव बाता पेट्रोल पंप के पास नाकाबंदी की और डायल 112 को कॉल कर पुलिस को सूचित किया। कुछ देर बाद संदिग्ध ट्रक को रोक कर जांच की गई।
ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें कुल 22 गोवंश मिले, जिनमें 8 बैल, 13 गाय और 1 बछड़ा शामिल थे। सभी को बड़ी बेरहमी से रस्सियों से बांधा गया था और कुछ को चोटें भी लगी थीं। ट्रक ड्राइवर की पहचान फिरोजपुर जिला नूंह के आबिद के रूप में हुई, जिसने पूछताछ में बताया कि वह पंजाब के संगरूर से गोवंश को लेकर मेवात जा रहा था। इस सूचना पर थाना कलायत से मौके पर पहुंचे एएसआई कुलदीप सिंह की टीम द्वारा थाना कलायत में मामला दर्ज करके आरोपी आबिद को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।
