27 सितम्बर-
एक युवक अपनी कार पर बाइक की नंबर प्लेट लगाई हुई थी। फर्जी नंबर प्लेट से पुलिस के लिए ठगी करने वालों का पता लगाना भी चुनौती बन गया है। भागने की जल्दबाजी में युवकों ने पेट्रोल डिस्पेंसर यूनिट को भी तोड़ डाला। गांव माहरा स्थित श्री बालाजी फिलिंग स्टेशन पर कार सवार युवकों ने पेट्रोल डलवाया और बिना भुगतान किए भाग निकले। जिससे पंप संचालक को करीब नौ लाख रुपये का नुकसान हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। स्विफ्ट डिजायर कार सवार दो युवक फिलिंग स्टेशन पर पहुंचे थे। उन्होंने पंप कर्मियों से 2800 रुपये का पेट्रोल भरने को कहा। 2600 रुपये का पेट्रोल भरते ही वह अचानक गाड़ी दौड़ाते हुए भाग निकले। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पंप पर कार्यरत कर्मियों ने कार का नंबर नोट कर लिया। पुलिस के आने के बाद कार का नंबर बताया गया। जांच में यह सामने आया कि ठगी करने वालों ने अपनी कार पर बाइक की नंबर प्लेट लगाई हुई थी। फर्जी नंबर प्लेट से पुलिस के लिए ठगी करने वालों का पता लगाना भी चुनौती बन गया है।
लगातार सामने आ रहे मामले
उनके फिलिंग स्टेशन पर यह दूसरी वारदात है। कुछ समय पहले ही 3400 रुपये का पेट्रोल भरवाकर बिना पैसे दिए कार सवार भाग गए थे।