पंजाब 27 सितंबर। अमृतसर एयरपोर्ट से गैंगस्टर रूबल सरदार को गिरफ्तार किया गया है। वह विदेश भागने की फिराक में था। हालांकि फ्लाइट पर चढ़ने से पहले ही उसे अरेस्ट कर लिया गया। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सैल के मुताबिक रूबल सरदार के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी हो रखा था। वह कुख्यात हाशिम गैंग से जुड़ा हुआ है। दिल्ली पुलिस के कहने पर उसे इमिग्रेशन चेकिंग के दौरान हिरासत में ले लिया गया। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम वहां पहुंची और अब उसे दिल्ली वापस ले जाने के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही है। दिल्ली पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा करेगी।
बीकेआई का आतंकी यूएई से पंजाब लाया गया
पंजाब पुलिस बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के कुख्यात आतंकी परविंदर सिंह उर्फ ‘पिंडी’ को भारत लेकर आई है। यह अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात में छिपा बैठा था। केंद्रीय एजेंसियों और विदेश मंत्रालय के सहयोग से यह प्रत्यर्पण करवाया गया। शनिवार को अमृतसर एयरपोर्ट से पुलिस आतंकी को बटाला ले गई। पिंडी बटाला-गुरदासपुर क्षेत्र में पेट्रोल बम हमलों, हिंसक वारदातों और जबरन वसूली जैसे अपराधों में वांटेड था। वह विदेश में बैठे कुख्यात आतंकियों हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और हैप्पी पासिया का करीबी सहयोगी रहा है। बटाला पुलिस की मांग पर जारी रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर पंजाब पुलिस की 4 सदस्यीय टीम 24 सितंबर को यूएई पहुंची थी।
—
