27 सितम्बर–पंजाब पुलिस ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के कुख्यात आतंकी परविंदर सिंह उर्फ ‘पिंडी’ को अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात से भारत प्रत्यर्पित कराया है। केंद्रीय एजेंसियों और विदेश मंत्रालय के सहयोग से हुई इस कार्रवाई के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने ये सफलता हासिल की है। आज आरोपी को अमृतसर एयरपोर्ट से पुलिस बटाला ले गई।
पिंडी बटाला-गुरदासपुर क्षेत्र में पेट्रोल बम हमलों, हिंसक वारदातों और जबरन वसूली जैसे संगीन अपराधों में वॉन्टेड था। वह विदेश में बैठे कुख्यात आतंकियों हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और हैप्पी पासिया का करीबी सहयोगी रहा है। बटाला पुलिस की मांग पर जारी रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर, पंजाब पुलिस की चार सदस्यीय टीम 24 सितंबर को यूएई पहुंची थी। वहां विदेश मंत्रालय और स्थानीय अधिकारियों के साथ कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए आरोपी को देश लाया गया। पंजाब पुलिस ने बताया है कि अबू धाबी से कुख्यात आतंकी पिंडी को भारत लाना एजेंसियों के बेहतर तालमेल, आधुनिक जांच और मजबूत अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की वजह से संभव हो पाया। पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों, विदेश मंत्रालय और यूएई सरकार को भी इस सहयोग के लिए धन्यवाद कहा। यह प्रत्यर्पण पंजाब पुलिस की आतंकवाद व संगठित अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति और संगठित तौर-तरीकों की मिसाल है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही ऐसे और मॉड्यूल्स व नेटवर्क पर भी सख्त कार्रवाई होगी, ताकि प्रदेश में शांति बनी रहे।
