कहां जाएं सैर करने वाले ? लुधियाना के पॉश इलाके मॉडल टाउन का चतर सिंह पार्क बदहाल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आसपास रेहड़ियों से फास्ट फूड खाने के बाद लोग पार्क में फेंक देते हैं झूठन, चूहों ने बना लिए यहां अपने आशियाने

लुधियाना, 27 सितंबर। औद्योगिक नगरी लुधियाना को स्मार्ट सिटी बनाने के दावे पिछली सरकारी भी करती रही हैं। जबकि जमीनी हकीकत इसके एकदम उलट है। महानगर के सबसे पॉश इलाके मॉडल टाउन स्थित चतर सिंह पार्क नगर निगम प्रशासन की अनदेखी के चलते बदहाल हो चुका है।

मानवाधिकार आयोग को कर दी शिकायत की :

आरटीआई एक्टिविस्ट अरविंद शर्मा ने बताया कि वह इस मामले में पंजाब मानवाधिकार से भी शिकायत कर चुके हैं। दरअसल यह सीधेतौर पर शहरियों के मानवाधिकारों का हनन है। चतर सिंह पार्क में नगर निगम प्रशासन ने सफाई नहीं कराई, लिहाजा कूड़े के ढेर लगे हैं और घास उग चुकी है। दूसरी तरफ, आसपास फास्ट फूड प्वाइंट्स और रेहड़ियों से लोग खाने-पीने के बाद झूठन पार्क में ही फेंक देते हैं। ऐसे में चूहों ने पार्क में अपने ‘आशियाने’ बना लिए हैं। उन्होंने रोष जताते कहा कि जनहित में सत्ताधारी और विपक्षी पार्टियों के नेताओं को ऐसे जनहित के मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए। उनकी उदासीनता से शहरियों में रोष है।

————

Leave a Comment

जिला प्रशासन ने भागुपुर गांव में ड्रग तस्कर मलूक सिंह का घर ढहाया – मलूक सिंह और उनके बेटों के खिलाफ 24 एनडीपीएस मामले दर्ज – ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीपीओ और जिला पुलिस अमृतसर ग्रामीण द्वारा संयुक्त कार्रवाई

पंजाब पुलिस बीकेआई आतंकवादी परमिंदर सिंह पिंडी को यूएई से प्रत्यर्पण के बाद भारत ले आई पिंडी हरविंदर रिंदा और हैप्पी पासिया का करीबी सहयोगी है; कई जघन्य अपराधों में शामिल: डीजीपी गौरव यादव डीजीपी पंजाब ने विदेश मंत्रालय, यूएई सरकार, सीबीआई और अन्य केंद्रीय एजेंसियों को उनके अमूल्य सहयोग के लिए धन्यवाद दिया बटाला पुलिस के अनुरोध पर सीबीआई ने इंटरपोल के माध्यम से पिंडी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया: एसएसपी बटाला सुहैल कासिम मीर

जिला प्रशासन ने भागुपुर गांव में ड्रग तस्कर मलूक सिंह का घर ढहाया – मलूक सिंह और उनके बेटों के खिलाफ 24 एनडीपीएस मामले दर्ज – ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीपीओ और जिला पुलिस अमृतसर ग्रामीण द्वारा संयुक्त कार्रवाई

पंजाब पुलिस बीकेआई आतंकवादी परमिंदर सिंह पिंडी को यूएई से प्रत्यर्पण के बाद भारत ले आई पिंडी हरविंदर रिंदा और हैप्पी पासिया का करीबी सहयोगी है; कई जघन्य अपराधों में शामिल: डीजीपी गौरव यादव डीजीपी पंजाब ने विदेश मंत्रालय, यूएई सरकार, सीबीआई और अन्य केंद्रीय एजेंसियों को उनके अमूल्य सहयोग के लिए धन्यवाद दिया बटाला पुलिस के अनुरोध पर सीबीआई ने इंटरपोल के माध्यम से पिंडी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया: एसएसपी बटाला सुहैल कासिम मीर