पुलिस ने जांच के बाद कहा, सर्विस रिवॉल्वर की सफाई करके समय फायर होने से हादसा
फरीदाबाद, 26 सितंबर। यहां केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की सुरक्षा में तैनात पीएसओ करतार की सर्विस रिवॉल्वर से गोली लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त करतार अपनी सर्विस रिवॉल्वर की सफाई कर रहे थे।
पुलिस के अनुसार, घटना कल देर रात की है। पीएसओ करतार बल्लभगढ़ के सैक्टर-3 के मकान नंबर-1680 में परिवार के साथ किराए पर रह रहे थे। वह पाली के कोट गांव के मूल निवासी थी। हाल ही में सैक्टर-3 में दोनों भाइयों ने नया मकान बनाया था। जिसका कुछ दिनों बाद उद्घाटन होने वाला था। पुलिस के अनुसार रात के 11 बजे के लगभग करतार अपनी सर्विस रिवॉल्वर को साफ कर रहे थे। इसी दौरान गोली चल गई, जो उनके सिर में लगी।
गोली लगने के बाद परिजन करतार को इलाज के लिए लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया। सेक्टर-3 चौकी इंचार्ज अजीत के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है।
———-