गाँव दप्पर में श्री गुग्गा जाहरवीर जी का जागरण: शांति और समृद्धि के लिए ग्रामीणों ने दिखाई एकता

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लालडू,, 26 सितम्बर—

गाँव दप्पर में शांति और समृद्धि की कामना के लिए श्री गुग्गा जाहरवीर जी का भव्य जागरण आयोजित किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम का नेतृत्व मिंटू धीमान और उनके साथियों ने किया। वरिष्ठ भाजपा नेता मनप्रीत सिंह बन्नी संधू और डेराबस्सी मंडल अध्यक्ष पवन धीमान पम्मा भी विशेष रूप से उपस्थित हुए और ग्रामीणों के कल्याण की कामना की।

भाजपा नेता बन्नी संधू ने ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि आज के व्यस्त समय में भी गाँव दप्पर ने यह उदाहरण प्रस्तुत किया कि धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में सभी ग्रामीण, चाहे युवा, महिलाएँ या बुजुर्ग, मिलकर इसे सफल बनाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह परंपरा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।

बन्नी संधू ने ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलना गर्व की बात है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भाजपा हमेशा ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान और उनके कल्याण के प्रयास में साथ खड़ी रहेगी।

कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने सेवा भाव से कार्य संभाला और धार्मिक वातावरण में ग्रामीणों ने एकता और भाईचारे की मिसाल पेश की। भक्तिभाव से परिपूर्ण यह जागरण रात भर चलता रहा। अंत में, ग्रामीणों ने आए हुए अतिथियों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment