जीरकपुर,, 26 सितम्बर—
वार्ड नंबर 7 में बरसातों के कारण रुके हुए विकास कार्यों को उसे समय गति प्रदान हुई जब विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के आदेशों पर वार्ड नंबर 7 के आम आदमी पार्टी के प्रभारी सुरेश सैनी ने नगर परिषद के अधिकारियों को कहकर बरसात के कारण सड़कों के रुके हुए काम दोबारा शुरू करवाए। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 7 में यह कार्य विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के आदेशों पर करवाए जा रहे हैं, पिछले कुछ समय से बधावा नगर, विकास नगर और वार्ड नंबर 7 के अन्य इलाकों में सड़कों का कार्य रुका हुआ था परंतु अब मौसम साफ होने के साथ ही वार्ड में विकास कार्यो ने गति पकड़ ली है। उन्होंने बताया कि पिछले समय में निरंतर वार्ड वासियों के बीच जाकर सीवरेज के टूटे हुए चैंबरों की रिपेयरिंग, सीवरेज की सफाई वा वार्ड के अन्य काम करवाते रहे थे। वार्ड प्रभारी सुरेश सैनी ने कहा कि वह भविष्य में भी निरंतर वार्ड के विकास कार्य इसी तरीके से करवाते रहेंगे। वार्ड वासियों ने विधायक कुलजीत सिंह रंधावा और वार्ड प्रभारी सुरेश सैनी का धन्यवाद किया।