ऋषि अपार्टमेंट्स में नगर परिषद ज़ीरकपुर का स्वच्छता व प्लॉगिंग अभियान “स्वच्छता ही सेवा” के नारे और “एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान” थीम पर हुआ आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

ज़ीरकपुर,, 26 सितम्बर—

नगर परिषद ज़ीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी परविंदर सिंह भट्टी के मार्गदर्शन में नगर परिषद और भारतीय प्रदूषण नियंत्रण संघ (आईपीसीए) ने मिलकर ऋषि अपार्टमेंट्स परिसर में विशेष सफाई व प्लॉगिंग अभियान चलाया। यह अभियान “स्वच्छता ही सेवा” नारे और “एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान” थीम पर आधारित रहा।

अभियान में हाउसिंग सोसाइटी के निवासी, युवा समूह और नगर परिषद के सफाई कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। प्रतिभागियों ने परिसर और आसपास के क्षेत्र से प्लास्टिक, कागज़, धातु और अन्य घरेलू व सार्वजनिक कचरा एकत्र किया। अभियान के दौरान दो ट्रॉली भरकर कचरा निकाला गया, जिसे प्रमाणित रीसाइक्लिंग केंद्रों को भेजा गया।

विशेषज्ञों ने दिए मार्गदर्शन

आईपीसीए की महाप्रबंधक डॉ. रीना चड्ढा ने प्रतिभागियों को कचरा प्रबंधन के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कर्मचारियों को सुरक्षा उपाय अपनाने पर ज़ोर दिया और उनकी चुनौतियों पर चर्चा की। वहीं, स्वच्छ भारत मिशन के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सुखविंदर सिंह देओल ने स्वयंसेवकों को दस्ताने, मास्क और स्वच्छता किट वितरित किए। उन्होंने सभी के योगदान की सराहना की और कहा कि इस तरह के अभियान शहर को स्वच्छ, टिकाऊ और हरित बनाने की दिशा में अहम कदम हैं।

सामूहिक प्रयास की मिसाल

इस अवसर पर आईपीसीए से शुभम, हरप्रीत, आँचल सहित कई सदस्य, ब्रांड एंबेसडर शिवानी, एडीसी कार्यालय से गुरजीत और जैस्मीन, नगर परिषद से एस.आई. मनोज और स्वच्छ भारत मिशन की टीम मौजूद रही।

यह पहल इस संदेश के साथ सफल रही कि यदि समाज के विभिन्न वर्ग मिलकर जिम्मेदारी उठाएं तो स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण आसानी से स्थापित किया जा सकता है।

बॉक्स

स्थान: ऋषि अपार्टमेंट्स, ज़ीरकपुर

थीम: “एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान”

मुख्य साझेदारी: नगर परिषद ज़ीरकपुर व आईपीसीए

मुख्य उपलब्धि: दो ट्रॉली कचरे का संग्रहण और रीसाइक्लिंग केंद्र को सुपुर्दगी

विशेष उपस्थिति: डॉ. रीना चड्ढा, सुखविंदर सिंह देओल, शिवानी (ब्रांड एंबेसडर), नगर परिषद व स्वच्छ भारत मिशन की टीम

Leave a Comment