आसपास का इलाका साफ-सुथरा रखना सबकी नैतिक जिम्मेदारी : कार्यकारी अधिकारी
कपिल खत्री
फाजिल्का, 25 सितम्बर। डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू व एडीसी (जनरल) डॉ. मनदीप कौर के निर्देश सफाई मुहिम जारी है। जिसके तहत नगर कौंसिल फाजिल्का ने कार्यकारी अधिकारी विक्रम धूरिया की अगुवाई में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि गतिविधियों की श्रृंखला के अंतर्गत नगर कौंसिल फाजिल्का और नौजवान समाज सेवा संस्था के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से टीवी टावर के पास एक जोत पार्क की सफाई की। आसपास के बहुत से नागरिक सैर के लिए पार्क में आते हैं। पार्क साफ-सुथरा दिखाई दे, लोगों को अच्छा अनुभव मिले और नागरिकों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे, इसके लिए पार्क की सफाई की गई। लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अपने आसपास गंदगी ना फैलने दें। कूड़ा-करकट को सिर्फ डस्टबिन में ही डालें, सड़क पर ना फेंकें। ऐसा करने से वातावरण गंदा होता है और बीमारियों का खतरा भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के लिफाफों का उपयोग ना करें और कपड़े के बने कैरी बैग ही इस्तेमाल करें। इस मौके पर सुपरिटेंडेंट नरेश खेड़ा, सैनेटरी इंस्पेक्टर जगदीप अरोड़ा, संस्था से लवली कुमार, शाम लाल ठकराल, नत्थू राम आदि उपस्थित थे।