हाई-वोल्टेज ड्रामा : चौधरी बंसी लाल यूनिवर्सिटी की वीसी को कोठी खाली करने का दो बार नोटिस भी दिया
भिवानी, 25 सितंबर। यहां हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर में वीरवार को हाई-वोल्टेज ड्रामा हो गया। दरअसल यहां स्थित सचिव आवास में रह रही चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय की वीसी से कोठी को खाली करवाने के लिए शिक्षा विभाग और पुलिस का दल पहुंचा।
जानकारी के मुताबिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कोठी खाली करने के लिए पहले भी नोटिस दिए गए थे। हालांकि कोठी खाली नहीं करने के चलते पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की नियुक्त भी की गई। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. डा. पवन कुमार मौके पर पहुंच और कोठी नंबर ए-1 को खाली करवाने की प्रक्रिया शुरु कराई1। जो बोर्ड सचिव की है और इसमें सीबीएलयू की वीसी रह रही हैं। बताते हैं कि चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की वीसी दीप्ति धर्माणी 15 अप्रैल, 2024 से यहां पर रह रही हैं। जबकि बोर्ड द्वारा उन्हें दो बार नोटिस दिया जा चुका है। शिक्षा बोर्ड ने उन्हें 10 सितंबर को पहला नोटिस दिया था, वहीं 19 सितंबर को दूसरा नोटिस दिया गया था। इसके बाद भी कोठी को खाली नहीं की गई। तब 25 सितंबर को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करके पुलिस बल व शिक्षा बोर्ड प्रशासन मौके पर पहुंचा। जिसके चलते मौके पर खासी गहमागहमी का माहौल बना रहा।
———