पॉपुलर बेयरिंग और विजय बेयरिंग फर्म मालिकों द्वारा ब्राडेंड कंपनी का मार्का लगा बेचे जा रहे थे जाली बेयरिंग, गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

किरपा ध्यान दें, कहीं आपको भी ढोलेवाल नजदीक के कारोबारी तो नहीं थमा रहे जाली बेयरिंग

राजदीप सिंह सैनी

लुधियाना 25 सितंबर। शहरवासी किरपा ध्यान दें, अगर आप भी प्रताप चौक से ढोलेवाल की तरफ आने जाने वाली लिंक रोड पर स्थित विजय बेयरिंग कंपनी और पॉपुलर बेयरिंग एंड मिल स्टोर से एसकेएफ के बेयरिंग असली समझकर खरीद रहे हैं, तो सतर्क हो जाए। क्योंकि इन दोनों फर्मों पर जाली बेयरिंग पर ब्रांडेंड कंपनी की मुहर लगाकर लोगों को मुर्ख बनाकर बेचे जा रहे थे। लेकिन जब बेयरिंग कंपनी को इसकी सूचना मिली तो उनकी टीम द्वारा पुलिस को साथ लेकर रेड की गई। इस दौरान दोनों कारोबारियों की फर्म से 7472 जाली बेयरिंग बरामद किए गए हैं। पुलिस ने दोनों कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। थाना डिवीजन नंबर छह की पुलिस ने न्यू दिल्ली के खुशमीत सिंह की शिकायत पर विजय शर्मा, विजय बेयरिंग कंपनी और रणजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपी विजय शर्मा लिंक रोड पर स्थित विजय बेयरिंग कंपनी का मालिक है। जबकि आरोपी रणजीत सिंह पॉपुलर बेयरिंग एंड मिल स्टोर का मालिक है। दोनों के शोरुम लिंक रोड पर दोनों तरफ मौजूद है।

सूचना मिलने पर की गई रेड

शिकायतकर्ता के मुताबिक वह कियोन आउटसोर्सिंग कंपनी में रिसर्च अफसर तैनात है। उन्हें सूचना मिली थी कि दोनों कारोबारी आरोपियों द्वारा एक्टीबोलगेट एसकेएफ कंपनी का जाली मार्का लगाकर बेयरिंग तैयार किए जा रहे हैं। जबकि उन्हें मार्केट में असली बताकर बेचा जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने रेड की। आरोपियों के शोरुम से कई जाली बेयरिंग बरामद हुए।

जाली बेयरिंग पर लगा देते थे मुहर

चर्चा है कि आरोपियों द्वारा मार्केट से सस्ते जाली बेयरिंग लिए जाते थे। जिन पर बाहर से एक्टीबोलगेट एसकेएफ कंपनी की मुहर लगवा दी जाती थी। देखने वे एकदम असली लगते थे। जिसके बाद उन्हें शोरुम पर असली बताकर बेच दिया जाता था। आरोपियों द्वारा यह ठगी का कारोबार आज नहीं बल्कि पिछले लंबे समय से किया जाने की चर्चा है।

Leave a Comment