पंजाब: तरनतारन स्कूल में चल रही थी परीक्षा…बदमाशों ने चलायी गोलियां, गैंगस्टर ने एमडी को दी धमकी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

25 सितम्बर— स्कूल में परीक्षा चल रही थी। स्कूल के अंदर लगभग 850 स्टूडेंट्स थे। तभी बाइक पर आए दो बदमाशों ने दनादन गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुन बच्चे और शिक्षक सहम गए। घटना पंजाब के तरनतारन की है। पंजाब के बॉर्डर एरिया तरनतारन के खेमकरण में बदमाशों ने एक स्कूल पर गोलियां चलाई है। सेंट कबीर कान्वेंट स्कूल के गेट पर फायरिंग की घटना से वहां हड़कंप मच गया। घटना वीरवार सुबह 11.50 बजे की है। सूचना मिलते ही थाना सदर पट्टी की पुलिस मौके पर पहुंची। क्षेत्र भर में नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया। हालांकि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर बदमाशों की पहचान की जा रही है। सेंट कबीर कान्वेंट स्कूल दासूवाल (वल्टोहा) के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) मानवजीत सिंह संधू ने बताया कि कुछ समय पहले विदेश में बैठे गैंगस्टर प्रभदीप सिंह उर्फ प्रभ दासूवाल ने फोन करके एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। इसी शिकायत थाना सदर पट्टी पुलिस को दी गई है।

Leave a Comment

युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 208वें दिन पंजाब पुलिस ने 8.7 किलोग्राम हेरोइन और 5 किलोग्राम अफीम के साथ 91 ड्रग तस्करों को पकड़ा ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया