पंजाब 25 सितंबर। होशियारपुर में एक एनआरआई व्यक्ति और उसके घर की केयरटेकर महिला की हत्या कर दी गई। लाशों से बदबू आ रही थी। इस कारण आशंका जताई जा रही है कि यह वारदात कुछ दिन पुरानी है। मृतकों की पहचान मोरांवाली के रहने वाले संतोख सिंह (65) और गांव बाठ (नूरमहल) की निवासी मनजीत कौर (46) के रूप में हुई है। संतोख कनाडा में रहते थे। करीब 3 महीने पहले वह गांव आए। वारदात का पता तब चला जब गुरुवार सुबह घर पर बाहर से ताला लगा होने के बाद मनजीत कौर की बेटियां सरपंच के साथ अंदर गईं। उन्होंने घर के अंदर संतोख और मनजीत के शव पड़े देखे। दोनों के शरीरों पर तेजधार हथियारों के निशान थे।
कल से फोन स्विच ऑफ आ रहा था
महिला की बेटी संदीप कौर ने बताया मेरी मां मनजीत कौर का फोन बंद आ रहा था। फिर पड़ोसन को कहा कि हमारे घर जाकर आए। उसका कहना था कि बडे़ गेट की तरफ ताला लगा है, जबकि छोटा गेट अंदर से कोई खोलता नहीं है। उसने बताया कि कुत्ता खुला है। मंगलवार को बहन की बात हुई थी। फिर घरवाले यहां आए तो उन्होंने वीडियो बना ली। सारे रिश्तेदार और सरपंचों को फोन किया। ताले तोड़े तो अंदर शव पड़े थे।
एसपीडी बोले- हत्या 36 घंटे पहले हुई
होशियारपुर के एसपीडी मुकेश कुमार ने बताया कि जहां शव मिले हैं, वह एनआरआई संतोख सिंह का घर है। वह वहां अपनी पत्नी मनजीत कौर के साथ रहता था। पिछले दो दिनों से मनजीत कौर का परिवार उससे बात नहीं कर पा रहा था। जब परिवार और रिश्तेदार उसके घर गए, तो उन्हें संतोख सिंह और मनजीत कौर दोनों के शव मिले। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है, जो पूरी जांच करेगी।
—