जगराओं में 13 साल की बच्ची गर्भवती:बिहार के युवक से शादी, अस्पताल में आधार कार्ड से खुलासा, माता-पिता समेत 4 पर केस दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

25 सितम्बर— लुधियाना के मुल्लापुर दाखा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दंपती ने अपनी 13 वर्षीय बेटी की शादी बिहार के एक युवक से करा दी। मामला तब उजागर हुआ जब लड़की गर्भवती होने पर नारायणगढ़ के सरकारी अस्पताल में चेकअप के लिए पहुंची। अस्पताल में पर्ची बनवाते समय लड़की ने आधार कार्ड दिखाया, जिसमें उसकी जन्मतिथि 2 अगस्त 2012 दर्ज थी। यह देखते ही डॉक्टरों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। हरियाणा पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज करके मामले की जानकारी लुधियाना देहात के एसएसपी को दी। उन्होंने 10 जून 2023 को उसकी शादी विशाल नाम के युवक से करा दी। शादी के बाद दोनों पहले मुल्लापुर दाखा में रहे। बाद में पति उसे अंबाला की शिव कॉलोनी में ले गया, जहां वह तीन महीने की गर्भवती हो गई। दाखा पुलिस ने मामले की जांच के बाद लड़की के माता-पिता, पति और ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों में पति विशाल, उसके पिता संजय निवासी शिव कॉलोनी, नारायणगढ़, अंबाला और लड़की के माता-पिता शंभू और कंचन (मुल्लापुर के निवासी) शामिल हैं। एएसआई गुरमीत सिंह ने बताया कि आरोपियों थाना दाखा में धारा पास्को एक्ट समेत धारा 9,10,11 चिल्ड्रन मैरिज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। जांच अधिकारी के मुताबिक, फिलहाल सभी आरोपी फरार चल रहे है जिनको पकड़ने के पुलिस छापेमारी कर रही है।