होशियारपुर में डबल मर्डर: मोरांवाली में मिला NRI और महिला का शव, तीन माह कनाडा से लाैटा था संतोख सिंह

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

25 सितम्बर— पंजाब के होशियारपुर में NRI व्यक्ति और उसके घर की केयरटेकर महिला की हत्या कर दी गई। लाशों से बदबू आ रही है। इस कारण आशंका जताई जा रही है कि यह वारदात कुछ दिन पुरानी है। मृतकों की पहचान संतोष सिंह (65) निवासी मोरांवाली और मनजीत कौर (46) निवासी गांव बाठ (नूरमहल) के रूप में हुई है। संतोष कनाडा में रहता था। करीब तीन महीने पहले गांव आया था। वारदात का पता तब चला जब गुरुवार सुबह घर पर बाहर से ताला लगा होने के बाद मनजीत कौर की बेटियां दीवार फांदकर घर के अंदर गईं। उन्होंने घर के अंदर संतोख और मनजीत के शव पड़े देखे। दोनों के शरीरों पर तेजधार हथियारों के निशान थे। घटना की सूचना मिलने पर एसपी (डी) डॉ. मुकेश कुमार, डीएसपी गढ़शंकर जसप्रीत सिंह, एसएचओ गगनदीप सिंह सेखों पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है।